Hindi, asked by RajaKhiloriya, 13 hours ago

वित्तीय लेखांकन से आप क्या समझते हैं इसके उद्देश्य तथा महत्व का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by annukushwaha485001
22

Answer:

वित्तीय लेखांकन से अभिप्राय-

वित्तीय लेखांकन वित्तीय लेन-देनों को व्यवस्थित अभिलेखन एवं वित्तीय विवरणों को बनाने एवं प्रस्तुतिकरण में सहायता करता हैं जिससे कि संगठनात्मक सफलता एवं वित्तीय सुदृढ़ता को मापा जा सके। इसका संबंध बीते हुए समय से होता है। प्राथमिक रूप से यह संरक्षणता का कार्य करता है साथ ही इसकी प्रकृति मौद्रिक है।

वित्तीय लेखांकन के उद्देश्य-

१)व्यवस्थित रिकॉर्ड रखने के लिए

२)व्यावसायिक संपत्तियों की सुरक्षा के लिए

३)परिचालन लाभ या हानि का पता लगाने के लिए

४)व्यापार की वित्तीय स्थिति का पता लगाने के लिए

५)तर्कसंगत निर्णय लेने की सुविधा के लिए ।

वित्तीय लेखांकन के महत्व-

१)प्रबंधकों के लिए -

वित्तीय विवरणों का प्रमुख कार्य व्यवसाय संचालकों को पूर्ण रूप से सहायता करना है। व्यवसाय के प्रबंधकों को सफल व्यवसाय संचालन हेतु सही एवं विश्वसनीय समंको एवं सूचनाओं की आवश्यकता होती है, यह सूचानाएं प्रबंधकों को वित्तीय विवरणों की सहायता से ही उपलब्ध होती है।

२)बैंक के लिए

बैंक तथा ग्राहक का संबंध गोपनीय एवं महत्वपूर्ण संबंध होता है। चूंकि बैंक बहुत ही कम मार्जिन पर अपना व्यवसाय संचालित करती है, अतः विवरण उसके कार्यों को मूर्त रूप देने मे काफी सहायक होते है।

.३)कर्मचारी

संस्था के कर्मचारी भी वित्तीय विवरण मे रूचि रखते है क्योंकि इन्ही के आधार पर कंपनी की लाभार्जन शक्ति एवं उत्पादकता की जानकारी मिलती है। बढ़ी हुई लाभार्जन शक्ति के आधार पर ही मजदूरी, कार्य करने की दशाएं तथा श्रम-कल्याण आदि सुविधाओं की मांग की जाती है।

४)ऋणदाता के लिए -

प्रबंधकों, बैंक तथा कर्मचारियों के साथ ही वित्तीय लेखे ऋणदाताओं के लिए भी अत्यधिक सहायक व महत्वपूर्ण होते है। ऋणदाता व्यवसाय के वित्तीय विवरणों के माध्यम से व्यवसायी की भावी योजना तथा आर्थिक परिस्थितियों की जानकारी लेकर उस व्यापारी को उधार माल बेच सकता है अथवा न बेचने का निर्णय ले सकता है।

५)विनियोक्ता के लिए -

वित्तीय विवरण विनियोक्ताओं को भी सहायता देते है एवं इनके लिए विशेष महत्व रखते है। विनियोक्ता संस्था की लाभार्जन शक्ति तथा प्रबन्धकीय योग्यता की जानकारी चाहता है। उसे इन बातों की सही-सही जानकारी वित्तीय विवरणों के माध्यम से ही प्राप्त होती है, इसी जानकारी के आधार पर वह उस संस्था मे विनियोग करने अथवा न करने का निर्णय आसानी से ले सकता है।

Answered by vk3267517
1

Explanation:

वित्तीय लेखांकन वह प्रणाली है। जो प्रदर्शन, किसी इकाई वित्तीय स्थिति में परिवर्तन के बारे में जानकारी, वित्तीय स्थिति, प्रक्रिया और रिपोर्ट को एकत्रित करती है। वित्तीय लेखक बाहरी उपयोगकर्ताओं को जानकारी प्राप्त करने के संबंध में है। यह व्यापारियों उद्यमों और लेनदारों, वित्तीय विश्लेषकों, श्रमिक संघों, सरकारी अधिकारी और इसी तरह के व्यापारी के बारे के बाहरी व्यक्तियों द्वारा उपयोग के लिए सामान्य उद्देश्य हेतु रिपोर्ट तैयार करने के संदर्भ में होता है। वित्तीय लेखा कान में का कई महत्व होता है।

1. बाहरी रूप से जानकारी का संचार- वित्तीय लेखांकन द्वारा उत्पन्न बयान और रिपोर्ट का उपयोग बाहरी पार्टियों, कंपनियों की सभी के स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में जानकारी संचित करने हेतु किया जाता है। बाहर के उपभोक्ताओं में आपूर्ति कर्ताओ. बैंकों और लीजिंग कंपनी आदि शामिल हो सकती है।

2. आंतरिक रूप से जानकारी का संचार करें- एक कंपनी की वित्तीय टीम या उसके कर्मचारी स्टाफ आधारित मुआवजे आदि में अपनी रूचि रखते हैं। वित्तीय लेखांकन प्रथाओं द्वारा उत्पन्न जानकारी अतिरिक उपभोक्ताओं का गठन करता है।

3. विश्लेषण के माध्यम से तुलना- सभी कंपनियों द्वारा उत्पन्न व्यक्ति वित्तीय विवरण की तुलनात्मक होता है जो विश्लेषण की मानव विधि प्रदान करता है ।।

#SPJ2

Similar questions