Science, asked by vbaghel011, 4 months ago

वातावरण की अनुपस्थिति में आकाश को देखने पर उसका रंग कैसा प्रतीत होगा?​

Answers

Answered by keshavyash2020
2

Answer:

वातावरण की अनुपस्थिति में आकाश को देखने पर उसका रंग काला प्रतीत होगा ।

Answered by franktheruler
0

वातावरण की अनुपस्थिति में आकाश को देखने पर उसका रंग हीन प्रतीत होगा

  • वस्तुत आकाश का कोई रंग नहीं होता।
  • पृथ्वी से आकाश नीला दिखाई देता है क्योंकि जिस रंग के प्रकाश का तरंग धैर्य जितना अधिक होगा , उस रंग का प्रकीर्णन उतना ही कम होता है।
  • नीले व बैंगनी रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन अन्य रंगों की तुलना में अधिक होता है।
  • जब पृथ्वी के वायुमंडल में सूर्य से निकलने वाला प्रकाश , प्रवेश करता है तब वायुमंडल में उपस्थित गैस के अणु उस प्रकाश को प्रक्षेपित कर देते है।

#SPJ3

Similar questions