वितरण के माध्यमों के चयन में निर्धारण तत्वों को समझाइए I
Answers
Answered by
2
"यदि किसी भी उत्पाद का चयन वितरण द्वारा करना हो तो इसके निर्धारण तत्वों निनमालिखित होते हैं:
• किसी भी उत्पाद का ऑर्डर प्राप्त करना और इसके बाद इसे पूरा करना।
• उत्पाद का सुरक्शित परिवहन ताकि इसे ठीक ठीक ले जाये जा सके।
• उत्पाद का सुरक्षित संरक्षण ताकि इसकी गुणवत्ता और उपयोगिता में कोई हानी ना हो।"
Answered by
0
Answer:
आदेशों का आकार :- उपभोक्ताओं के आदेशों का आकार भी वितरण वाहिका के चयन को प्रभावित करता है । यदि उपभोक्ता कम मात्रा एवं कम मूल्य के आदेश देता है तो क्रय बारम्बारता बढ़ जाती है । फलस्वरूप प्रत्यक्ष वितरण द्वारा उसकी व्यवस्था नहीं की जा सकती । अतः अप्रत्यक्ष वितरण मध्यमों का चयन ही उपयुक्त रहता है
Similar questions