Accountancy, asked by darshita781166, 1 month ago

वितरण प्रबंध को परिभाषित कीजिए इसकी विशेषता एवं कार्य क्षेत्र की विवेचना कीजिए​

Answers

Answered by shreya2433
1

Answer:

विपणन प्रबंध व्यावसायिक प्रबंध की वह शाखा है जिसके द्वारा निर्माता अथवा उत्पादक से उपभोक्ता तक वस्तुओं एवं सेवाओं का हस्तांतरण किया जाता है। विपणन प्रबंध सम्पूर्ण उपक्रम की विपणन क्रियाओं को क्रियान्वित एवं नियंन्त्रित करता है। विपणन प्रबंध दो शब्दों का संयोजन है। एक तो विपणन और दूसरा प्रबंध अतः संयुक्त रूप से विक्रय प्रबंध का अर्थ जानने के लिए आवश्यक है कि दोनों शब्दों विपणन और प्रबंध का पृथक पृथक अर्थ समझ लिया जाये।

विपणन " विपणन ऐसी आर्थिक क्रिया है जिसके द्वारा वस्तुओं एवं सेवाओं का मुद्रा के बदले विनियम किया जाता है। विपणन वास्तव मे उन प्रयासों को कहते है जो वस्तुओं एवं सेवाओं के स्वामित्व हस्तांतरण मे सहायता करते है और उनके भौतिक स्थानान्तरण की प्रबंध करते है।

प्रबंध " प्रबंध से आशय निर्धारित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अन्य व्यक्तियों के प्रयत्नों का समन्वय करना है।

आर. सी. डेविस के अनुसार " प्रबंध कर्मचारी नेतृत्व का कार्य है। वह मुख्यतः एक मानवीय क्रिया है। यह कार्य के नियोजन, संगठन तथा सामूहिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिये अन्य व्यक्तियों का नियंत्रण करने से सम्बंधित है।"

सरल शब्दों में, प्रबंध से आश्य किसी व्यक्ति समूह के प्रयासों का इस तरह नियोजन, संगठन, संचालन, नियंत्रण, निर्देशन एवं नेतृत्व से है जिससे सामूहिक उद्देश्यों की प्राप्ति की जा सके।

Similar questions