Hindi, asked by sharmasapna9308, 8 months ago

वैदिक प्रबंधन के मूलभूत तत्व​

Answers

Answered by newsingh409
7

Explanation:

वैदिक प्रबंधन वैदिक ज्ञान और वैदिक मूल्यों के अनुसार जीवन प्रबंधन,सही जीवन शैली, रचनात्मकता विकास की एक व्यापक प्रणाली है इसमें धर्म या अच्छे आचरण और कर्म या कर्म के नियम को समझने का सिद्धांत है वैदिक प्रबंधन हमें दिखाता

है कि इस वैदिक और यौगिक ज्ञान को कैसे लिया जा सके और इसे हमारे व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन दोनों में व्यवहारिक स्तर पर लागू किया जाए वी भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का एक हिस्सा बन रहे हैं बाकी दुनिया भी उनसे लाभन्वित बात हो सकती है लेकिन उन्हें उचित संचार और सही समझ के लिए उन्हें सही तरीके से पैक और विकसित की आवश्यकता है योग , आयुर्वेद,वेद, वेदांत, वैदिक परामर्श, और शिक्षा के अन्य वैदिक क्षेत्रों में एवं वेदों में दिए गए ज्ञान को

दैनिक जीवन और व्यवसायिक जीवन में उपयोग लेते हुए

प्रकृति के साथ जीवन जीना ही वैदिक प्रबंधन है।

hope it help you.

Similar questions