‘विद्मारम’ शब्द का सॊधध-विच्छेद कयो |
Answers
‘विद्यारंभ’ शब्द का संधि-विच्छेद इस प्रकार होगा...
विद्यारंभ ⦂ विद्या + आरंभ
संधि-भेद ⦂ दीर्घ स्वर संधि
❝ दीर्घ स्वर संधि में ‘अ’ या ‘आ’ के साथ ‘अ’ या ‘आ’ का मेल होता है तो ‘आ’ बनता है। ❞
⏩ दो वर्णों या दो शब्दों के परस्पर मेल को संधि कहलाता है। संधि से बने शब्द को उनके मूल स्वर में पृथक कर देना संधि-विच्छेद या संधि विग्रह कहलाता है।
संधि में प्रथम शब्द के अंतिम वर्ण और द्वितीय शब्द के प्रथम वर्ण के स्वरूप में परिवर्तन करके दोनों का शब्दों का परस्पर मेल कर दिया जाता है।
संधि से बने शब्द में मौजूद वर्णों को यदि उनके मूल स्वरूप मे लाया जाये तो ये क्रिया ‘संधि-विच्छेद या संधि-विग्रह कहलाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
हिमालय का संधि विच्छेद क्या होता है।
https://brainly.in/question/15152822
नरेश का संधि विच्छेद
https://brainly.in/question/10901740
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○