वृंद ने अपने दोहों के माध्यम से जीवन की किन सच्चाइयों पर प्रकाश डाला है पांच वाकयों मे लिखिए ???
Answers
Answer:
वृंद ने अपने दोहे के माध्यम से जीवन की अनेक सच्चाई पर प्रकाश डाला है समाज समाज में जीवित लोगों को महत्व नहीं दिया जाता मरने के बाद उनकी तस्वीर लगाकर पूजा की जाती है बुलंद कहते हैं प्रसिद्ध कार्य का समय पर महत्व है प्यासे को मृत्यु के 65 वर्ष तक कितना भी पानी पीला है वह जीवित नहीं हो सकता वह कहते हैं संसार में लोग शक्तिशाली की सहायता करते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए हमें अमीर गरीब सब को सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए सत्य है कि बड़े वह भोले लोगों के साथ रहते हैं मैं ही हमारी भलाई है विनोद के विरुद्ध के साथ लगी बेल उसी के बराबर बढ़ती है अंत हमें भले वह बड़े लोगों की संगति में रहने रहने का प्रथम करना चाहिए उनका कहना है कि सच्ची मित्रता उनमें होती है जिनकी प्रकृति मिलती है जिनका शोभा मिलता है बे में लोगों में मिला नहीं हो नहीं हो सकता यदि हो भी जाए तो परिणाम बुरा होता है आजकल बाहरी दिखावा अधिक करते हैं लेकिन शेर की खाल पढ़ने से कोई शेर नहीं हो जाता अंत हमें दिखावा कम करते हुए सभाव परिवर्तन पर ध्यान देना चाहिए।
Explanation:
यही आपका सवाल का जवाब है धन्यवाद