वेद-पुराण' में कौन-सा समास है ?
1) अव्ययीभाव समास
2) द्वंद्व समास
3) द्विगु समास
Answers
Answered by
0
Answer:
2 .द्वन्द्व समास
Please mark as brainliest
Answered by
0
वेद-पुराण में समास है : 2) द्वंद्व समास
- वेद-पुराण का समास विग्रह : वेद और पुराण
- द्वंद्व समास की परिभाषा - वह समास जिसमें दोनों पद प्रधान होते हैं और इनके मध्य में और अर्थ छिपा होता है द्वंद्व समास कहलाता है l
- उदाहरण : शुभ-लाभ : शुभ और लाभ
- समास की परिभाषा - दो या दो से अधिक शब्दों के मेल को समास कहते हैं l बनने वाले नए पद को सामासिक पद कहा जाता है l
अन्य विकल्पों की जानकारी -
1) अव्ययीभाव समास : इसमें प्रथम पद प्रधान होता है और वह अव्यय होता है I
3) द्विगु समास : इसमें प्रथम पद संख्यावाची होता है और उसकी प्रधानता होती है l
For more questions
https://brainly.in/question/1920321
https://brainly.in/question/1920338
#SPJ3
Similar questions