विदेशी बीजक से आप क्या समझते हैं
Answers
Answer:
माल आने की सूचना-क्रेता को माल आने की सूचना प्राप्य हो जाती है, उसे माल कहॉं से प्राप्तहोगा तथा कितनी रकम का भुगतान करना पड़ेगा, इस बात की जानकारी मिल जाती है। प्राप्त माल का बीजक से मिलान करना-क्रेता माल को बीजक से मिलान करके अप्राप्त माल की जानकारी प्राप्तकर लेता है।
विदेशी बीजक से आप क्या समझते हैं?
विदेशी बीजक से तात्पर्य उस बीजक से होता है, जब आयातकर्ता को माल भेजने के बाद निर्यातकर्ता माल का मूल्य प्राप्त करने के लिए एक विदेशी विवरण तैयार करता है। इस विवरण में माल का मूल्य कुल खर्चा तथा कमीशन आदि का विवरण दर्ज किया जाता है। इस सारे विवरण को आयातकर्ता के पास बेचकर निर्यातकर्ता उससे भुगतान की मांग करता है।
विदेशी व्यापार के संदर्भ में निर्यातकर्ता द्वारा आयातकर्ता को भेजा जाने वाला माल के भुगतान संबंधी विवरण ही विदेशी बीजक कहलाता है।
सरल शब्दों में कहें तो विदेशी बीजक उस प्रलेख को कहा जाता है, जिसमें निर्यातकर्ता द्वारा भेजे गए माल का मूल्य एवं कुल खर्चा का सारा लेखा-जोखा शामिल रहता है।
विदेशी बीजक कई प्रकार के होते हैं,
जैसे, स्थानीय बीजक मूल्य, गोदी मुक्त मूल्य, जहाज लदाई मुक्त मूल्य, जहाज भाड़ा मुक्त मूल्य, लागत बीमा तथा भाड़ा मुक्त मूल्य, समस्त व्यय मुक्त मूल्य आदि।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/44049268
कोई प्रमुख तीन पंजीकरण संबंधी समस्याओं का वर्णन कीजिए।
https://brainly.in/question/33851268?msp_srt_exp=5
वित्त और वाणिज्य कि भाषा को स्पष्ट कीजिए।