विदेश भेजने के नाम पर दलालों द्वारा की जा रही धोखाधड़ी के बारे में शिकायत करते हुए पुलिस आयुक्त को पत्र लिखिए।
please tell .......
Answers
Answer:
विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में तीन लोग फंस गए हैं। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला शहर कोतवाली के मुहल्ला राजद्वारा निवासी मोहम्मद हफीज और उनके दोस्त कमाल खां का है। आरोप है कि गंज कोतवाली के मुहल्ला कच्ची मस्जिद शुतुरखाना रोड निवासी आमिर ने दोनों को गल्फ कंट्री कतर में इलेक्ट्रिशियन की नौकरी दिलाने का वादा किया। वीजा के नाम पर 70-70 हजार रुपये ले लिए। पांच-पांच हजार रुपये मेडिकल, इलेक्ट्रिशियन की ट्रेनिंग आदि के नाम पर लिए। वीजा मिलने पर नौ मार्च को दोनों दोस्त कतर चले गए। वहां दोनों से इलेक्ट्रिशियन के बजाय पत्थर तोड़ने का काम कराया गया। दोनों 27 मार्च को वापस वतन लौट आए। उनकी आपबीती सुनकर परिवार और रिश्तेदारों के भी होश उड़ गए। उन्होंने आमिर से रुपये वापस लौटाने को कहा। आरोप है कि उसने रुपये लौटाने के बजाय गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। दोनों ने पुलिस को तहरीर दी। एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। कार्रवाई न होने पर अधिवक्ता नजर अब्बास के माध्यम से अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। अदालत के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आमिर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।