Social Sciences, asked by Mayur83848, 3 months ago

विदेशी कंपनियां भारत में उत्पादन तंत्र स्थापित करने के क्या फायदे हैं​

Answers

Answered by llBrandedKaminall
6

Answer:

\huge\mathbb\red{↧↧ᏗᏁᏕᏇᏋᏒ↧↧}

Explanation:

१)रोज़गार सृजन-बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मेजबान देशों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करते हैं। यह देशों के लिये बहुराष्ट्रीय कंपनियों का एक बड़ा लाभ हैं, जहाँ बेरोजगारी ज्यादा होता हैं।

२)बेकार संसाधनों के समुचित उपयोग-अपने उन्नत तकनीकी ग्यान की वजह से, बहुराष्ट्रीय कंपनियों की स्थिति में ठीक में मेजबान देश के निष्क्रिय भौतिक और मानव संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं।यह मेजबान देश की राष्ट्रीय आय में वृद्धि का परिणाम हैं।

३)भुगतान स्थिती के संतुलन में सुधार-बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मेजबान देशों ने अपने निर्यात को बढ़ाने के लिये मदद करते हैं। जैसे, वे मेजबान देश भुगतान की स्थिती की अपनी बैलेंस पर सुधार करने के लिये मदद करते हैं।

४)जिवन स्तर में सुधार-सुपर गुणवत्ता वाले उत्पादों और सेवाओं को उपलब्द कराने के द्वारा, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मेजबान देशों के लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिये मदद करता हैं।

५)अंतरराष्ट्रीय भाईचारे और संस्कृति के संवर्धन-बहुराष्ट्रीय कंपनियां दुनिया की अर्थवव्यवस्था के साथ विभिन्न देशों की अर्थव्यवस्थाओं को एकीकृत करता हैं।

Answered by armaanmaurya333
3

Answer:

अभी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के दो फायदे हैं- पहला, आप विदेशी कंपनियों को एक ढांचा तैयार कर दे रहे हैं और दूसरा, कंपनियां आने से देश में रोज़गार बढ़ेगा और लोगों के पास पैसा पहुंचेगा. आय होने के बाद वे चीजें खरीदेंगे और इससे अर्थव्यवस्था में तेजी आयेगी.

Similar questions