Hindi, asked by bhaktivisu, 11 months ago

विदेश में रह रहे आपकी मौसी के लड़के को गंभीर रोग हो गया है। उसे गंभीर बीमारी से लड़ने की हिम्मत देता पत्र लिखिए। (अनौपचारिक)
अपने बीमार मित्र का हालचाल जानने के लिए उससे मिलने जाने पर आप उससे क्या बात करेंगे ?आपसी संवाद लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
0

विदेश में रह रहे आपकी मौसी के लड़के को गंभीर रोग हो गया है। उसे गंभीर बीमारी से लड़ने की हिम्मत देता पत्र लिखिए। (अनौपचारिक)

मोहित ,

23 डी सेक्टर न्यू शिमला |  

शिमला ,  

प्रिय राकेश ,

                       हेल्लो राकेश , आशा करता हूँ , अब तुम स्वस्थ्य होगे | हम सब भी घर में ठीक है | तुम विदेश में अकेले रहते हो | तुम्हें ऐसा सोचने की जरूरत नहीं तुम अकेले हो , बीमार हो गए हो | तुम्हारा परिवार और हम सब तुम्हारे साथ है | तुम्हें डरना नहीं है , इस बीमारी का डट कर सामना करना है | यदि तुम खुश रहोगे , अच्छा सोचोगे ,  तुम जल्दी स्वस्थ्य हो जाओगे | खुश रहने से और हिम्मत न हारने से सारी मुश्किलें आसानी से हल हो जाती है | शरीर में बीमारियाँ आती जाती रहती है | हमें उन्हें खत्म करने के लिए अपने ध्यान रखने की जरूरत है | अपने अंदर बीमारी से लड़ने के लिए आत्मविश्वास होना चाहिए | तुम्हें डरना नहीं है , अच्छा सोचना है , जल्दी ही तुम ठीक हो जाओगे | अपना ध्यान रखना |

तुम्हारा बड़ा भाई ,

पुनीत |

अपने बीमार मित्र का हालचाल जानने के लिए उससे मिलने जाने पर आप उससे क्या बात करेंगे ?आपसी संवाद लिखिए।

मित्र : हेल्लो , राम अब कैसी तबियत है ?

बीमार मित्र :  हेल्लो रोहित , अब पहले से काफी ठीक हूँ |

मित्र : मुझे बहुत लेट पता चला कि तुम काफी बीमार हो गए थे , और अस्पताल में दाखिल थे |

बीमार मित्र :  हाँ यार , अचानक से इतना बीमार हो गया , मुझे खुद समझ नहीं आया |

मित्र : राम , तुम्हें हुआ क्या था ?

बीमार मित्र : पता नहीं चला मुझे सर दर्द हुआ और चक्कर आने लगे  और मैं बेहोश हो गया , जब होश आया तो मैं अस्पताल में था |

मित्र : डॉक्टर बताया कुछ , यह किस कारण हुआ ?

बीमार मित्र : सारे टेस्ट नोर्मल थे , डॉक्टर ने कहा , मैं किसी बात की चिन्ता ले रहा हूँ , इसी कारण ऐसा हो रहा है |

मित्र : राम अगर ऐसा है तो , तुम मुझे बता सकते हो , कोई परेशानी है तो |

बीमार मित्र : रोहित ऐसा कुछ नहीं है , होता मैं जरुर बताता , समझ नहीं आ रहा है |

मित्र : अपना ध्यान रखो , समय से खाना और दवाई लो |

Similar questions