Hindi, asked by abhitk674, 9 days ago

विदेश में रहनेवाले अपने मित्र को भारतीय त्योहारों के विषय में बताते हुए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by neha9188
2

Answer:

56, जिन्शन स्ट्रीट,

न्यूयॉर्क सिटी,

संयुक्त राज्य अमेरिका

प्रिय मित्र रंजीत

कैसे हो? आशा है कि तुम ठीक होंगे और परिवार के सभी सदस्य भी सकुशल और स्वस्थ्य होंगे। मुझे यह जानकार अति प्रसन्नता हुई की तुम्हारा एक्जाम अच्छा गया और तुम हमारे देश भारत कुछ दिनों के लिए घूमने और यहां के त्योहारों का लुफ्त लेने आ रहे हों।

भारत त्योहारों का देश है मुझे विश्वास है अगर तुम यहाँ आए तो तुम्हें यही रह जाने का मन होगा। भारत के मुख्य त्योहार जैसे - दशहरा, होली, दीवाली और ईद बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। दिवाली इनमे से प्रमुख त्योहार है जो हिन्दुओ द्वारा मनाया जाता है इस दिन पूरा भारत दीपो की जगमग ज्योति से उज्ज्वल बड़ा ही अद्भुत प्रतीत होता है। भारत एक ऐसा देश है जहां फसलों के काटने पर भी त्योहार मनाए जाते हैं। आशा है तुम्हें हमारा त्योहार पसन्द आएगा।

तुम्हारा मित्र

रमन

Similar questions