Political Science, asked by antu5662, 11 months ago

“ विदेश नीति का निर्धारण घरेलू जरूरत और अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के दौरे दबाव में होता हैI “ 1960 के दशक में भारत द्वारा अपनाई गई विदेश नीति से एक उदाहरण देते हुए अपने उत्तर की पुष्टि करें I

Answers

Answered by TbiaSupreme
9

हाँ इस बात में कोई संदेह नहीं हैं कि विदेश-नीति का निर्धारण घरेलू ज़रूरत और अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के दबाव में होता है। उदाहरण के लिए हम देख सकते हैं कि भारत में सन् 1960 के दशक में जो विदेश नीति अपनाई गयी उस पर सन् 1962 के भारत पर चीनी आक्रमण तथा सन् 1965 के भारत-पाक युद्ध तथा शीत युद्ध का प्रभाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

Similar questions