Hindi, asked by pbhati, 1 year ago

विदेश यात्रा में जाने वाले मित्र को मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए पत्र

Answers

Answered by mchatterjee
691
१२/२४ करोलबाग

 नई दिल्ली, ६७२८३८८३

 प्यारे राज,  

मुझे यह जानकर बहुत खुशी हो रही है कि तुम अगले हफ्ते विदेश यात्रा के लिए दिल्ली से साउथ अफ्रीका जा रहे हो वह भी अपने पूरे परिवार के साथ। मैं तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देने के लिए यह पत्र तुमको लिख रहा हूं।

 तुम अच्छे से विदेश भ्रमण करना और मेरे लिए यदि हो सके तो अवश्य ही वहां का चाकलेट ले आना।  

तुम्हारा मित्र  कबीर
Answered by sargun38
449
27, बड़ा बाजार,

बिसौली

दिनांक : 25.09.2015

प्रिय मित्र पंकज,

सप्रेम नमस्ते ।

तुम्हारा पत्र कल ही प्राप्त हुआ है । यह जानकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हुई कि इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के लिए तुम अमेरिका जा रहे हो । तुमने समय और अवसर का लाभ उठाकर अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सही निर्णय लिया है ।

मेरी शुभकामनाएँ सदैव तुम्हारे साथ हैं । मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करूँगा कि तुम सफलता के शिखर पर पहुँचो । तुम हमसे बहुत दूर जा रहे हो । इस बात का दु:ख अवश्य है परंतु उससे कहीं अधिक प्रसन्नता इस बात की है कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर जब तुम पुन: स्वदेश लौटोगे तो तुम्हारी शिक्षा और अनुभव का लाभ देश को मिलेगा । यह तुम्हारे लिए ही नहीं अपितु हम सभी के लिए गर्व की बात होगी ।

Similar questions