Hindi, asked by deshmukhchandan25, 5 months ago

विदेश यात्रा पर जाने वाले मित्र को यात्रा की मंगल कामना करते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

15-बी, अद्वैत अपार्टमेंटस कुवेंपु नगर मंगलूरू – 01 दिनांकः 20 अगस्त, 2018 प्रिय मित्र तीर्थराज सप्रेम नमस्कार। आज ही तुम्हारा पत्र मिला। पढ़कर बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम कम्प्यूटर की वेब साइट डिजाइनिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आये हो। अब तुम इस प्रतियोगिता के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए कनाडा जा रहे हो। इस उपलब्धि के लिए तुम्हें मेरी ओर से हार्दिक बधाई। मुझे भरोसा है कि तुम इस प्रतियोगिता में भी अवश्य विजयी रहोगे। लगन, परिश्रम और दृढ़ संकल्प की भावना तुम में कूट-कूट कर भरी है। अपना तथा अपने देश का नाम ऊँचा करो। एक बार पुनः मंगलमय यात्रा के लिए मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ। शुभकामनाओं सहित तुम्हारा अनिल सेवा में, तीर्थराज 271, दूसरा ब्लाक राजाजीनगर, बेंगलूर – 560

Explanation:

hope you have understood and this helps you

make it brainlist

Answered by kavyanayak2280
0

Answer:

तुम अच्छे से विदेश भ्रमण करना और मेरे लिए यदि हो सके तो अवश्य ही वहां का चाकलेट ले आना।  

Explanation:

Similar questions