Biology, asked by ravinajain1390, 1 year ago

वृद्धावस्था की चिकित्सा सम्बन्धी क्या समस्याएँ होती हैं?​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

hiii

your answer is here !

Explanation:

वृद्धावस्था में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, इसके कारण वे शीघ्रता से रोगी हो जाते हैं। वृद्धावस्था में अधिकांशतः श्वसन सम्बन्धी समस्याएँ, हृदय सम्बन्धी रोग, मधुमेह, ऑस्टियोपोरोसिस, गठिया तथा पोषण ग्रन्थि का बढ़ना आदि रोग हो जाते हैं। अतः इन्हें नियमित चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता होती है। ये सुविधाएँ यदि घर के निकट होती हैं तो वे स्वयं ही समय-समय पर अपनी स्वास्थ्य जाँच करवा लेते हैं, अन्यथा परिवार के किसी सदस्य को यह जिम्मेदारी लेनी पड़ती है। कई बार आर्थिक संकट के कारण वृद्ध अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं। हर व्यक्ति को वृद्धावस्था के लिये कुछ धन संचय करके जरूर रखना चाहिए।

follow me !

Answered by Anonymous
0

Answer:

काल की गति क्षिप्र है. वह इतनी शीघ्रता से चला जाता है कि उस पर किसी की दृष्टि नहीं जाति. एक नवजात शिशु कब अपनी शैशवावस्था छोड़कर युवावस्था में पहुँचा और कब वृद्धावस्था में, यह पता ही नहीं चलता. मानव विकास मनोविज्ञान के अनुसार 0 – 3 वर्ष की आयु शैशवकाल है, 4 – 12 वर्ष की आयु बाल्यकाल, 13 – 20 वर्ष की आयु युवावस्था, 20 – 40 वर्ष की आयु जवान युवावस्था, 40 – 65 वर्ष की आयु माध्यमिक युवावस्था तथा 65 वर्ष से वृद्धावस्था है. वृद्धावस्था से कोई बच नहीं सकता. यह जीवन का सत्य है लेकिन मनुष्य वृद्धावस्था की कल्पना मात्र से ही डर जाता है, निराश हो जाता है और सब चीजों से कटा हुआ महसूस करता है. कहा जाए तो वह केंद्र से परिधि की ओर चला जाता है. उपेक्षित हो जाता है; समाज से, परिवार से और यहाँ तक कि अपने आप से.

वस्तुतः वार्धक्य कोई अभिशाप नहीं, बल्कि वह जीवन की चरम स्थिति है. अर्थात जीवन के विकास की चरमावस्था है वृद्धावस्था. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का कथन है कि ‘इस अवस्था में लोगों के सभी भाव रस के रूप में परिणत होकर आनंदमय हो जाते हैं.’ युवावस्था में प्रायः आडंबरप्रियता और प्रदर्शनप्रियता को देखा जा सकता है लेकिन वृद्धावस्था में यह सब नहीं रह जाते. वृद्धावस्था का सच्चा आनंद आत्मसंतोष है. जिस व्यक्ति को भविष्य की कोई चिंता नहीं रहती वे वृद्ध होते हैं. कहने का आशय है कि 75-80 वर्ष के होने पर भी जिस व्यक्ति को भविष्य की चिंता होती है वह युवा ही है, क्योंकि उसे कार्यों को पूर्ण करने की चिंता जीवन में कुछ और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी.

Similar questions