Hindi, asked by rajaramkumar329, 9 months ago

विद्वान का वर्ण विच्छेद​

Answers

Answered by as5123106
17

Answer:

Explanation:

वर्ण विच्छेद

वर्ण दो प्रकार के होते हैं  स्वर तथा व्यंजन। वर्ण विच्छेद करना मतलब किसी शब्द से स्वर और व्यंजन को अलग करना। इसका मतलब यह भी है कि, शब्द में आया गया वर्ण किस व्यंजन और स्वर को मिलाकर बना हुआ है, इसे क्रमवार बताना वर्ण विच्छेद है।

विद्वान – व् + इ + द् + व् + आ + न् + अ

Answered by syed2020ashaels
1

विद्वान : व् + इ + द् + व् + आ + न् + अ

Explanation:

वर्ण विच्छेद:

वर्ण विच्छेद वह प्रक्रिया हैं जिसमे हम शब्दो के वर्णों को अलग अलग करके बनाते हैं ।यह स्वर और व्यंजन के मेल से बनता हैं ।

वर्ण दो प्रकार के हैं:

  1. स्वर – वर्ण विच्छेद में स्वर की मात्राओं की पहचान होती हैं ।
  2. व्यंजन– व्यंजन अलग अलग प्रकार के होते हैं ।जैसे संयुक्त व्यंजन और द्वित्व व्यंजन।

महत्वपूर्ण बाते :

1.हलंत चिह्न की व्यवस्था

2.संयुक्त व्यंजनों का वर्ण विच्छेद

3. र-व्यंजन के संयुक्त रूपों का वर्ण विच्छेद

4. अनुस्वार युक्त शब्दों का वर्ण- विच्छेद

5. अनुनासिक युक्त शब्दों का वर्ण- विच्छेद

6. संयुक्त व्यंजन ‘क्ष’, ‘त्र’,’ज्ञ’ तथा ‘श्र’ युक्त शब्द

7. विसर्ग युक्त शब्दों का वर्ण-विच्छेद

Project code #SPJ2

https://brainly.in/question/52868252?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/22418503?referrer=searchResults

Similar questions