विद्वानों द्वारा स्वीकार किए गए संज्ञा के अन्य भेद कौन-कौन से हैं
Answers
Explanation:
संज्ञा- किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं। जैसे - पशु, सुंदरता, व्यथा, मोहन, दिल्ली, मारना । यह पाँच प्रकार की होती है -- 1. व्यक्तिवाचक संज्ञा 2. जातिवाचक संज्ञा 3. समूहवाचक संज्ञा 4. द्रव्यवाचक संज्ञा 5. भाववाचक संज्ञा भाववाचक संज्ञा:
Answer:
संज्ञा किसी व्यक्ति ( प्राणी ) वस्तु , स्थान , अथवा भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते है। दूसरे शब्दों में इस सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में हमारे चारों ओर जो कुछ भी हमें दिखाई देता है अथवा जिसका मन से अनुभव किया जाता है, उन सभी पदार्थों के नाम को ही संज्ञा कहते हैं। संज्ञा सार्थक शब्दों के आठ प्रकारों में एक है। हिंदी व्याकरण में संज्ञा एक विकारी शब्द है।
संज्ञा के तीन प्रकार होते हैं :-
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
2. जातिवाचक संज्ञा
3. भाववाचक संज्ञा
अंग्रेजी व्याकरण के अनुकरण पर हिन्दी व्याकरण में भी कुछ विद्वानों द्वारा संज्ञा के निम्न दो भेद और स्वीकार किये गए है –
1. समुदायवाचक संज्ञा
2. द्रव्यवाचक संज्ञा