Hindi, asked by vasanthidhana1977, 10 months ago

वाद-विवाद
करोना महामारी की वजह से देश में नाका बंदि देशहित में या अहित में।​

Answers

Answered by aditraj5174
1

Answer:

देषहित मे।

Explanation:

Explanation:thanks to aditya raj and like .....

Answered by samradhiagrawal
1

मेरे लिए नाकाबंदी हित में है क्योंकि अगर देश देश ही नहीं बचेगा तो हित या अहित किसका सोचेंगे हां यह जो नाकाबंदी है यह मजदूर लोगों के लिए अहित है मगर हमारे देश की सरकार इस अहित को दूर करने के लिए मजदूरों को व दूसरे छोटे वर्गों को उनके खातों में पैसा दे रही है जिससे उन्हें अपने काम का समान मिल सकता है और यही नहीं हमारे देश की सरकार रोजमर्रा की चीजें बात भी रही है तो इन लोगों को ज्यादा कोई नुकसान नहीं होगा मगर हां यह लोगों को अपने घर जाना होगा दूसरों से दूर रहना होगा तभी हमारे देश में यह बीमारी नहीं पनप सकती है जो लोग इसे अहित कहते हैं वह देश के अहित के बारे में सोचते हैं मगर जो इसे हित में कहते हैं वह देश के हित के बारे में सोचते हैं अगर कुछ समय तक लोग घर पर बैठ जाएंगे तो क्या हुआ लोग घर से भी अपना काम कर सकते हैं ऑनलाइन सर्विसेज अवेलेबल है सभी कामों के लिए तो देश की अर्थव्यवस्था में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा मगर कभी लोग अपने घर से बाहर निकले इस नाकाबंदी का पालन नहीं किया तो हमारे देश में कोई जनता नहीं बचेगी।

Similar questions