Hindi, asked by shahilray89, 1 month ago

वाद - विवाद में प्रतियोगिता में प्रथम आने पर अपने मित्र को पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by prakashakash802
7

Answer:

बधाई पत्र

वार्ड नं.-05.

कानाखेड़ा पठार,

साँची ।

दिनांक - 02 मार्च 2019

प्रिय मित्र शिवानी,

नमस्कार मै यहाँ कुशलतापूर्वक हूँ और आशा करती हूँ कि तुम भी सकुशल होगी। तुम्हारा 15 फरवरी का पत्र कल मिला तमने मुझे बताया कि तुमने वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है मुझे यह जानकर बहुत हर्ष हुआ | सचमुच तुम्हारे लिए पूज्य -चाचा-चीची के लिए तथा हम सबके लिए बड़े हर्ष की बात है |

ईश्वर से कामना है कि वह तुम्हें इसी प्रकार जीवन में सफलता प्रदान करती रहे |

पूज्य चाचा-चाची को मेरा प्रणाम । पत्र का उत्तर शीघ्र भेजना ।

तुम्हारी प्रिय सहेली

अ.ब.स.

Answered by vandanasingh08252
0

Answer:

marks as brainlist first

Similar questions