Hindi, asked by nilam14051994, 9 months ago

वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम आने पर मित्र को बधाई पत्र लिखो।​

Answers

Answered by partimabebni
16

पूजा

2094/165 गणेश पूरा

त्रि नगर

दिल्ली-110035

दिनाँक _____

प्रिय कोमल,

मधुर स्मृति !

बहुत-बहुत बधाई हो कोमल। अभी तुम्हारे पिताजी का संदेशा मिला। पता चला की तुमने इस वर्ष सम्पूर्ण दिल्ली के विद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता में ना केवल हिस्सा लिया अपितु सर्वश्रेष्ठ वक्त होने का सम्मान भी प्राप्त किया।

मुझे इस समाचार से इतनी प्रसन्नता हुई की मानों यह पुरुस्कार मैंने ही जीता हों. इसलिए सब काम छोड़कर सबसे पहले तुम्हे बधाई पत्र लिखने बैठ गयी। तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हे हार्दिक बधाई। मेरी मम्मी और पापा भी तुम्हे बधाई और आशीर्वाद भेज रहे हैं. ईश्वर करे तुम दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की करो व जीवन की हर प्रतियोगिता में इसी तरह प्रथम आओ। मैं जानती हूँ तुम बहुत प्रतिभाशाली और मेहनती हों। तुम सचमुच इस सम्मान की अधिकारिणि हो। प्रतिभा और मेहनत का यह सुफल तुम्हारे और हम सबके लिए गौरव की बात हैं। तुम्हारा मित्र होना मेरे लिए सम्मान की बात हैं। अंत में बस यही कहूँगी की मेहनत, हिम्मत और लगन से हर कल्पना साकार होती है।

अपने माता पिता को मेरा नमस्कार कहना. आशा करती हूँ तुमसे जल्द मिलना होगा।

प्रतीक्षा में

तुम्हारी सखी

पूजा सिंह

Similar questions