Hindi, asked by Bipu1174, 10 months ago

वाद -विवाद प्रतियोगिता से पूर्व दो प्रतियोगियों के बीच संवाद लिखिए

Answers

Answered by shishir303
50

      वाद -विवाद प्रतियोगिता से पूर्व दो प्रतियोगियों के बीच संवाद

पहला प्रतियोगी  — और दोस्त। क्या चल रहा है?

दूसरा प्रतियोगी — अभी तो बस दिमाग ये विचार चल रहा है कि तुम्हें हराया कैसे जाये।

पहला प्रतियोगी — ये गलतफहमी अपने मन में मत पालो। जिस विषय पर हम लोग वाद-विवाद करने वाले हैं, उस विषय पर वाद-विवाद में मेरा कोई मुकाबला नही कर सकता। मैं इससे पहले तीन प्रतियोगितायें जीत चुका हूँ।

दूसरा प्रतियोगी — मैं मानता हूँ कि तुम चैंपियन हो पर मैं भी अपनी पूरी तैयारी करके आया हूँ।

पहला प्रतियोगी — तो फिर देर किस बात की? आ जाओ मैदान में... हो जायें दो-दो हाथ।

दूसरा प्रतियोगी — बिल्कुल मैं मुकाबले के लिये तैयार हूँ, भले ही तुम चैंपियन हो लेकिन मैं भी तुम्हे चुनौती देने की सामर्थ्य रखता हूँ।

पहला प्रतियोगी — तुम्हारा आत्मविश्वास देखकर मुझे खुशी हुई। वैसे तो मुझे कोई नही हरा सकता लेकिन अगर मेरे दुर्भाग्य से मैं हार भी गया तो भी मुझे खुशी होगी कि मैं एक आत्मविश्वासी और योग्य प्रतियोगी से हारा। मेरी शुभकामनायें स्वीकार करो।

दूसरा प्रतियोगी — धन्यवाद! और तुम्हें भी मेरी तरफ से शुभकामनायें।

पहला प्रतियोगी — तो फिर चलें, प्रतियोगिता शुरू होने में कुछ ही मिनट बचे हैं।

दूसरा प्रतियोगी — चलो।

Answered by prabhgillbahrain
4

Explanation:

This May help you

This is about 100 words

Attachments:
Similar questions