Hindi, asked by Snehachoudhary5678, 2 months ago

विद्यालय बिल्डिंग और आपकी साइकिल के बीच संवाद​

Answers

Answered by rajv63020vishalraj
11

Answer:

कार्यक्रम प्रभारी नवीन काकानी ने बताया कि सुबह 7 बजे सूचना केंद्र से प्रारंभ रैली महावीर स्कूल पहुंची। शुरुआत पीपुल्स फ़ोर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ के नारे के साथ की। महिला कमेटी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में विकास दरक, प्रिया चौधरी, रेखा दरक, सीए नरेंद्र पोखरना सहित लगभग 150 एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।ब्रांच अध्यक्ष सुनील सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम में गोपाल मेलाना का सहयोग रहा। समापन पर क्रिकेट मैच चेयरमैन इलेवन एवं ट्रेजर इलेवन के बीच हुआ। प्रभारी नरेश जागेटिया ने बताया कि यह मैच ट्रेजर इलेवन ने जीता। वहीं विवेकानंद तरणताल में तैराकी प्रतियोगिता भी हुई। प्रतियोगिता प्रभारी संदीप सिंघवी ने बताया कि 50 से अधिक सीए ने इसमें भाग लिया। ब्रांच सचिव आलोक पलोड़ ने बताया कि 1 जुलाई को 68वें स्थापना दिवस पर पटेल नगर स्थित आईसीएआई भवन पर समारोह होगा।

दी इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउंटें‌ट्स अॉफ इंडिया की ओर से निकाली रैली।

Answered by anjali975
12

Answer:

I hope this is helpful for

mark this answer as brainliest answer

thank you

Attachments:
Similar questions