Hindi, asked by mahirdhanwani, 3 months ago

। विद्यालय बस संख्या बदलवाने हेतु प्रधानाध्यापिका जी को प्रार्थना पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by nishakankarwal51
0

Explanation:

प्रधानाचार्य बी-204

क्वीन विक्टोरिया विद्यालय

वी के कॉल नगर

अजमेर

विषय : बस बदलने हेतु

महोदय ,

मैंने इन गर्मी की छुट्टियों में लोदी कॉलोनी से उपर्युक्त पते पर अपना घर बदल लिया है। पहले मैं पी. वि. 4 में जाता था। परंतु अब अशोक विहार जाने के लिए मुझे पी. वी. 8 लेनी होगी। मैं आपसे निवेदन करता हूँ की मुझे बस संख्या बदलने की अनुमति दी जाए।

घर पर अभी नया फ़ोन नहीं लगा है। फ़ोन लगते ही उसकी सूचना विद्यालय को दे दी जायेगी।

भवदीय

अमन कंकरवाल

Similar questions