Hindi, asked by lilithreddy9, 8 months ago

विद्यालय छोड़ने के लिए प्रधानाचार्य से प्रार्थना पत्र lekan

Answers

Answered by aschm
8

Explanation:

सेवा में,                                                                                    दिनांक:_________

श्रीमान प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या,

_______ ( विद्यालय का नाम )

_______ (स्थान)

प्रिय महोदय / महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा _______ का छात्र / छात्रा था/थी| मैंने बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है|

अब मुझे उच्च शिक्षा के लिए ___________ (कॉलेज का नाम ) कॉलेज में दाखिला लेना है| जिसके लिए मुझे विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र की आवश्यकता है।

मान्यवर ! मैं इस विद्यालय का एक परिश्रमी और ईमानदार छात्र/छात्रा था।

अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप मुझे जल्द से जल्द विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा / रहूंगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य / शिष्या,

_______ ( अपना नाम ),

_______ (अनुक्रमांक)

_______ ( कक्षा )

________ (फ़ोन नंबर)

Similar questions