विद्यालय की फीस माफ करने के लिए प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखें Apne Vidyalay ki fees maaf karne ke liye pracharya ko aavedan Patra likhen
Answers
Answer:
श्रीमान प्राचार्य महोदय ,
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
जबलपुर ।
विषय- शाला शुल्क एवं परीक्षा शुल्क से मुक्ति के संबंध में ।
मान्यवर ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं का छात्र हूं । मेरे पिताजी एक स्थान पर प्राइवेट नौकरी करते हैं । उनकी मासिक आय अत्यंत सीमित है इतने कम वेतन से परिवार की रोजी-रोटी की समस्या भी कठिनाई से हल हो पाती है । पिताजी के पास पैसे की कमी होने के कारण मैं अपनी शाला शुल्क देने में असमर्थ हूं । अतः आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि आप मेरी इन परिस्थितियों को दृष्टिपथ में रखते हुए शाला शुल्क तथा परीक्षा शुल्क से मुक्ति करने की कृपा करें ।
इस विषय में जो भी शाला के नियम है वह मुझे स्वीकार है । इस कृपा के लिए मैं आपका आजीवन आभारी रहूंगा ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
दिनांक -23-11-2020 शिवम उइके
कक्षा दसवीं