विद्यालय के हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम पर अपने दोस्त के बीच हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
Answers
विद्यालय के हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम पर अपने दोस्त के बीच हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए :
दोस्त 1: मोहन तुमने विद्यालय के हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम में इस बार बहुत मजा आया |
दोस्त 2: हाँ , अरुण , मुझे भी बहुत मजा आया |
दोस्त 1: मुझे हर बार याद रहता है , कि कब 14 सितंबर आएगा और हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम में भाग लेंगे |
दोस्त 2: अरुण , तुमने बहुत अच्छी कविता बोली , तुमने खुद लिखी थी |
दोस्त 1: हाँ , मैंने खुद लिखी थी |
दोस्त 2: बहुत अच्छी थी , तभी तो तुम्हें प्रथम पुरुस्कार मिला |
दोस्त 1: धन्यवाद दोस्त |
दोस्त 2: इस बार हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम बहुत सारे बच्चों से भाग लिया था |
दोस्त 1: हाँ , इस बार सबने हिंदी भाषा के महत्व को समझा |
दोस्त 2: हमें अपनी मातृभाषा का सम्मान करना चाहिए और हमें सदैव अपनी मातृभाषा में ही सारे कार्य करने चाहिए।
दोस्त 1: सही कह रहे हो , तुम |
दोस्त 2: विद्यालय के हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा , बहुत कुछ सिखने को मिला |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/3855152
Between two friends about holi conversation in hindi