विद्यालय की कोन कोनसी बाते आपको सबसे ज़्यादा याद आती है ( itna ho ki 2-3 min tak bol sake)
Answers
हमें अपने अध्यापक अपना स्कूल अपने पढ़ाई अपने कक्षा के सहपाठी और और आदि अन्य बातें याद आती हैं जैसे हमें अपने टीचर से क्या शिक्षा मिली हमें अपने बड़ों से क्या शिक्षा मिली हमें अपने स्कूल से क्या शिक्षा मिली और हम जब बड़े हो जाते हैं तो हम अगर अच्छा पड़ेंगे तो हम एक अच्छी ऊंचाई वाली कामयाबी पर पहुंचेंगे और अपने टीचर्स को अपने पर गर्व दिखाएंगेऔर हम जब बड़े हो जाएंगे और कुछ बनेंगे तो हमारे टीचर हमें ऐसा कहेंगे कि वह हमारा पढ़ाया हुआ बच्चा है उन्हें हम पर बहुत गर्व होगा होगा कि वह बच्चा हमारा पढ़ाया हुआ है और वह हम पर बहुत गर्व करेंगे
Answer:
विद्यालय यूं तो विद्या के घर को कहते हैं पर यहां विद्या के साथ साथ हमें जीवन की है छोटी बड़ी बात सीखने को मिलती है। मां के बने खाने में कितना स्वाद है हमें हमारे दोस्त बताते हैं।
लोगों से प्यार करना, उनकी मदद करना, बाड़ों का आदर करना, छोटों की प्रेरणा बनना यहां सीखते हैं। खेल खेलना उसे जितना, जीत कर खुश होना और हारने के बाद और मेहनत करना ये भी विद्यालय ही सिखाता है। प्रार्थना सभा में आंखें खोल कर ये देखना की किसने किसने आंखें बन्द की है, पेट दर्द का बहाना, गृहकार्य न करने पर कॉपी छोड़ने का बहाना ये सब कितना अदभुत है इसे कभी वी भुलाया नहीं जा सकता है। शिक्षकों की नकल उतारना, उनके अजीब नाम रखना उनसे चुगली करना और उनसे प्यार करना ये सब कभी भुला नहीं जा सकता है।