Hindi, asked by ss9270388, 7 months ago

विद्यालय की कोन कोनसी बाते आपको सबसे ज़्यादा याद आती है ( itna ho ki 2-3 min tak bol sake)​

Answers

Answered by sharmapinkal191
1

हमें अपने अध्यापक अपना स्कूल अपने पढ़ाई अपने कक्षा के सहपाठी और और आदि अन्य बातें याद आती हैं जैसे हमें अपने टीचर से क्या शिक्षा मिली हमें अपने बड़ों से क्या शिक्षा मिली हमें अपने स्कूल से क्या शिक्षा मिली और हम जब बड़े हो जाते हैं तो हम अगर अच्छा पड़ेंगे तो हम एक अच्छी ऊंचाई वाली कामयाबी पर पहुंचेंगे और अपने टीचर्स को अपने पर गर्व दिखाएंगेऔर हम जब बड़े हो जाएंगे और कुछ बनेंगे तो हमारे टीचर हमें ऐसा कहेंगे कि वह हमारा पढ़ाया हुआ बच्चा है उन्हें हम पर बहुत गर्व होगा होगा कि वह बच्चा हमारा पढ़ाया हुआ है और वह हम पर बहुत गर्व करेंगे

Answered by vishaindia860
0

Answer:

विद्यालय यूं तो विद्या के घर को कहते हैं पर यहां विद्या के साथ साथ हमें जीवन की है छोटी बड़ी बात सीखने को मिलती है। मां के बने खाने में कितना स्वाद है हमें हमारे दोस्त बताते हैं।

लोगों से प्यार करना, उनकी मदद करना, बाड़ों का आदर करना, छोटों की प्रेरणा बनना यहां सीखते हैं। खेल खेलना उसे जितना, जीत कर खुश होना और हारने के बाद और मेहनत करना ये भी विद्यालय ही सिखाता है। प्रार्थना सभा में आंखें खोल कर ये देखना की किसने किसने आंखें बन्द की है, पेट दर्द का बहाना, गृहकार्य न करने पर कॉपी छोड़ने का बहाना ये सब कितना अदभुत है इसे कभी वी भुलाया नहीं जा सकता है। शिक्षकों की नकल उतारना, उनके अजीब नाम रखना उनसे चुगली करना और उनसे प्यार करना ये सब कभी भुला नहीं जा सकता है।

Similar questions