Hindi, asked by jaindev2274, 3 months ago

विद्यालय के मुख्य द्वार पर बैठे खोमचे वालों की शिकायत करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।


pl;zzzzz tell me its very important

Answers

Answered by swapjanswapnil
12

Answer:

विद्यालय के गेट पर मध्यावकाश के समय ठेले और रेहड़ी वालों द्वारा जंक फूड बेचे जाने की शिकायत करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर उन्हें रोकने का अनुरोध कीजिए ।

पताः  

दिनांक:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

राजकीय उच्चतम बाल विद्यालय,

मोती बाग,

नई दिल्ली।

विषय: मध्यावकाश के समय ठेले और रेहड़ी वालों द्वारा जंक फूड बेचे जाने की शिकायत करते हुए पत्र।

महोदय/महोदया,

मेरा नाम तरूण शर्मा है। मैं कक्षा 10वीं बी. में पढ़ता हूँ। मैं आपका ध्यान मध्यावकाश के समय ठेले और रेहड़ी वालों द्वारा जंक फूड बेचे जाने की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ।

बच्चे इसे खाकर बीमार पड़ रहे हैं। हमारे स्कूल में कैंटीन न होने के कारण बच्चे इसे खाने को विवश है। अत: आपसे प्रार्थना है कि आप यथाशीघ्र इस विषय पर ठोस कदम उठाएँ। आपके इस कार्य के लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

रोहित

Answered by MGufranSayed
7

Answer:

विद्यालय के गेट पर मध्यावकाश के समय ठेले और रेहड़ी वालों द्वारा जंक फूड बेचे जाने की शिकायत करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर उन्हें रोकने का अनुरोध कीजिए ।

पताः  

दिनांक:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

राजकीय उच्चतम बाल विद्यालय,

मोती बाग,

नई दिल्ली।

विषय: मध्यावकाश के समय ठेले और रेहड़ी वालों द्वारा जंक फूड बेचे जाने की शिकायत करते हुए पत्र।

महोदय/महोदया,

मेरा नाम तरूण शर्मा है। मैं कक्षा 10वीं बी. में पढ़ता हूँ। मैं आपका ध्यान मध्यावकाश के समय ठेले और रेहड़ी वालों द्वारा जंक फूड बेचे जाने की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ।

बच्चे इसे खाकर बीमार पड़ रहे हैं। हमारे स्कूल में कैंटीन न होने के कारण बच्चे इसे खाने को विवश है। अत: आपसे प्रार्थना है कि आप यथाशीघ्र इस विषय पर ठोस कदम उठाएँ। आपके इस कार्य के लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

रोहित

Explanation:

mark me as brainliest

Similar questions