Hindi, asked by ayushkumar32911, 2 months ago

विद्यालय के मैदान मेंिृक्षारोपण की अनुमवि लेनेके वलए प्रधानाचाययको पत्र वलखिए।

Answers

Answered by mad210216
0

प्राधानाचार्य को पत्र

Explanation:

सेवा में,

श्रीमान प्राधानाचार्यजी,

ग्रीन प्राइवेट स्कूल,

कलकत्ता।

विषय: विद्यालय के मैदान में वृक्षारोपण की अनुमति लेने के संदर्भ में।

आदरणीय महोदय,

सविनय निवेदन यह है, कि मैं आपकी पाठशाला में कक्षा छटवीं का विद्यार्थी हूँ। हमारे विद्यालय के परिवेश में अब बहुत कम पेड़ बचे है, जिस कारण परिवेश की सुंदरता में गिरावट आई है।  

इसलिए मैं आपसे प्रार्थना करता हूँ कि पाठशाला के मैदान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाये। इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी उत्साह से भाग लेंगे।

इस कार्यक्रम की वजह से हमारे विद्यालय का मैदान रंगीन पेड़ पौधों से और भी सुंदर दिखने लगेगा।

आशा है कि आप इस विषय पर विचार करेंगे और हमें अनुमति देंगे।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी छात्र,

प्रतीक पांडे,

कक्षा छटवीं।

दिनांक: १० जून,२०२१

Similar questions