Hindi, asked by ashoklifeset123, 5 days ago

विद्यालय की ओर से पुरस्कृत होने पर आपके मन में क्या चल रहे थे​

Answers

Answered by rajalakshmimd85
0

Answer:

The ratio of the area of similar triangles is equal to the square of ratio of their corresponding sides,

Hence, for similar triangles ΔXYZ and ΔPQR,

⇒ area(ΔXYZ)/area(ΔPQR) = (XY/PQ)2

⇒ 100/25 = (XY/4)2

⇒ 10/5 = XY/4

⇒ XY = (10 × 4)/5 = 8 cm

∴ Length of XY = 8 cm

Answered by crankybirds30
1

Answer:

विद्यालयों में जाकर देखा कि वहाँ शिक्षकों के गुट बने हुए हैं । अगर कोई शिक्षक बच्चों के लिए कुछ नया करना चाहता है तब दूसरे शिक्षक उस पर तरह-तरह की टिप्पणी करने लगते हैं। जिससे वह हतोत्साहित हो जाता है। शिक्षक हमारे विद्यालय के आधार स्तम्भ होते हैं । शिक्षकों में सकारात्मक सोच बनाने के लिए मैंने उनके साथ मिलकर कार्य प्रारम्भ किया । बिक्रम पट्टी में एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय है जहाँ पर एक शिक्षिका नूतन कुमारी काम करती हैं । विद्यालय भ्रमण के दौरान जब इस स्कूल के शिक्षकों से बात होती तो नूतन कुमारी की सोच सभी से अलग मिलती। एक दिन मैंने इनके साथ अलग से बात की और इनकी सोच को जानने की कोशिश की। इस विद्यालय की सबसे बड़ी समस्या थी कि यहाँ मध्याह्न भोजन के बाद बहुत सारे बच्चे विद्यालय से चले जाते थे ।नूतन कुमारी हमेशा सोचती काश सभी बच्चे विद्यालय में आखिरी घंटी तक रुकें। जिससे इन बच्चों को सीखने के ज़्यादा मौके मिल सकें । इनकी जिज्ञासा को जानते हुए हमने इनसे विद्यालय की आखिरी घंटी को रोचक बनाने के लिए चर्चा की। कार्य के प्रारम्भ में इन्होंने बच्चों के सहयोग से एक गतिविधि बोर्ड का निर्माण कराया ,थीम के आधार पर गतिविधियां प्रारंभ हुईं । प्रत्येक दिन मध्याह्न भोजन के बाद बच्चे गतिविधि में भाग लेते और जो कुछ सृजित होता उन्हें गतिविधि बोर्ड पर लगाते। इससे बच्चों में उत्साह चरम पर था। देखते ही देखते दूसरे वर्गों के बच्चे भी अपने शिक्षकों से गतिविधि के लिए बोलने लगे। इस तरह से सभी वर्गों में गतिविधियाँ प्रारंभ हुई, जिससे विद्यालय में एक आनंददायी वातावरण का निर्माण हुआ। बच्चों में सीखने को लेकर ललक बढ़ी। पिछले वर्ष आनंदशाला के द्वारा ‘जिला स्तर पर आयोजित आनंदशाला गोष्ठी’ में अंतिम कक्षा के वर्ग संचालन के लिए इनके विद्यालय को ‘शिक्षा रत्न’ का पुरस्कार मिला। जिसने इस विद्यालय को जिलास्तर पर एक पहचान दी और दूसरों शिक्षकों को प्रेरणा देने का कार्य किया।

{\huge{\tt{{\fcolorbox{ref}{b}{\underline{hope \: it \: helps :}}}}}} \\

Similar questions