Hindi, asked by sakshisagalgile3333, 10 months ago


विद्यालय के प्राचार्य को भाई के विवाह में जाने हेतु 5 दिन के अवकाश के लिए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by vikaspoonia97288
13

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

नगर निगम प्राथमिक स्कूल,

लक्शी नगर, दिल्ली-110092

विषय:- बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए अवकाश

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई का विवाह दिनांक 14 फरवरी 2018 को होना निश्चित हुआ है। बारात यहाँ से मुंबई जाएगी। इस कारण मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकता। अतः 12 फरवरी से 16 फरवरीकाश देकर कृतार्थ करें। कृपा के लिए आभारी हूँ।

धन्यवाद

Similar questions