Hindi, asked by lodhaditya17, 17 days ago

विद्यालय के प्रांगण में आपकी साइकिल की छबी हो जाने की सूचना लिखिए

Answers

Answered by 9967938201
1

Answer:

सेवा में,

श्रीमान/श्रीमति प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका

माध्यमिक उच्च विद्यालय

मुंगेर, बिहार

विषय : विद्यालय से साइकिल चोरी होने के संबंध में

महोदय/महोदया

सविनय निवेदन है कि, मैं अंकित तिवारी आपके विद्यालय में कक्षा 9वी का एक आदर्श छात्र हूं, जिसने मेरी क्रमांक संख्या 01 है। महोदय/महोदया मेरे द्वारा यह पत्र लिखने का उद्देश्य यह है कि, मेरे विद्यालय में उपस्थित होने के उपरांत मैंने अपने साइकिल विद्यालय के प्रांगण में रखी थी। उसके बाद मैं अपनी कक्षा में चला गया, लेकिन विद्यालय से छुट्टी मिलने के बाद जब मैं अपनी साइकिल लेने गया तो मैंने पाया कि मेरी साइकिल वहां मौजूद नहीं थी। मैंने अपने साइकिल को पूरे विद्यालय में ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली। महोदय, मैं अत्यंत गरीब परिवार से सम्बन्ध रखता हूं। अतः मुझे मेरे पिता द्वारा नई साइकिल मिल पाना असम्भव प्रतीत होता है।

अतः महोदय से अनुरोध है कि मेरी खोई हुई साइकिल को ढूंढने की प्रयास की जाए या विद्यालय छात्र कोष से मेरी लिए कुछ सहायता प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा

अतः आज के इस लेख में हमने सीखा कि " कैसे लिखा जाता है। हां, इस लेख से तो आपको इस तरह के पत्र लिखने का अंदाजा मिल गया होगा। बस! आपको यह ध्यान रखना है, कि जब आप अपने लिए इस तरह के आवेदन पत्र लिख रहे होंगे तब आपको अपनी समस्याओं का वर्णन करना होगा।

इस लेख में बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी वह कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं क्योंकि आप का कमेंट ही हमारा मोटिवेशन होता है और हमें इसी तरह के और भी नए-नए लेख लिखने के लिए प्रेरित करता है। धन्यवाद!

Similar questions