Hindi, asked by tukaramyewate, 10 months ago

विद्यालय के प्रांगण में मनाया "शिक्षक दिवस का वृत्तांत तैयार कीजिए 5 सितंबर २०१९७, महात्मा गांधी स्मारक इंटर कालेज प्रांगण अल्परिलगिरी। सुबह बजे। ​

Answers

Answered by bhatiamona
38

विद्यालय के प्रांगण में मनाया "शिक्षक दिवस का वृत्तांत तैयार कीजिए 5 सितंबर २०१९७, महात्मा गांधी स्मारक इंटर कालेज प्रांगण अल्परिलगिरी। सुबह बजे। ​

शिक्षक दिवस का वृत्तांत रोचक

पिछले महीने की 5 सितंबर को हमारे विद्यालय के प्रांगण में मनाया "शिक्षक दिवस बनाया गया| शिक्षक दिवस पर कुछ कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। हमारी कक्षा के छात्रों ने अपने अध्यापकों को सरप्राइस गिफ्ट देने की योजना बनाई थी और हम सभी कक्षा के छात्रों ने हमारे सभी विषयों के अध्यापक के लिए सुंदर-सुंदर उपहार खरीदे। इसके लिए हम सभी विद्यार्थियों ने अपने पास से थोड़े-थोड़े पैसे जमा किए थे। जब शिक्षक दिवस का कार्यक्रम हो गया फिर तब हम सभी विद्यार्थी अपने सभी अध्यापकों के पास गए और बारी-बारी से सब को उपहार दिए।

                 इससे हमारे अध्यापक आश्चर्यचकित हो गए। खासकर हमारे कक्षा अध्यापक एकदम भाव विभोर हो गए। शिक्षक और विद्यार्थी के बीच एक आत्मीय संबंध भी होता है। शिक्षक दिवस पर हमारा यह संबंध मजबूती से प्रकट हुआ। शिक्षक दिवस पर तरह-तरह के कार्यक्रम  भी हुए थे और हमने अपने शिक्षकों के साथ हंसी मजाक भी किया। उस दिन हमारे शिक्षक हमारे अध्यापक कम बल्कि हमारे मित्र अधिक लग रहे थे। हमारे सारे अध्यापक हमारे साथ बड़ी आत्मीयता से पेश आ रहे थे। उस दिन हमें अपने अध्यापकों का एक नया रूप देखने को मिला।  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/15268967

6) आदर्श पाठशाला, अमरावती में संपन्न वाचन प्रेरणा दिन समारोह का |लगभग 70 से 80 शब्दों में वृत्तांत लेखन कीजिए। (मार्च '19)​

Answered by mustkeemshaikh3068
2

qweryyillasfghjlzxcvbnmmnbvcxzalkjhgfdspoiuytreeq

Similar questions