Hindi, asked by keshav940, 9 months ago

विद्यालय के पुराने दिनों को याद करते हुए दो मित्र के बीच हुई बातचीत को संवाद रूप में लिखिए। if you give wrong answer i will kill you and answer in hindi

Answers

Answered by dalipsihag85
2

Answer:

दो दोस्त आपस में विद्यालय के पुराने दिनों को याद करते हुए बात कर रहे हैं

संजीव: नमस्ते राहुल,कैसे हो!

राहुल: संजीव नमस्ते, मैं ठीक हूं। और तुम कैसे हो!

संजीव: मैं ठीक हूं!

राहुल: तुम इतने दिन कहां थे। दिखे ही नहीं।

संजीव: मैं हमारे पुराने स्कूल गया था।

राहुल: अच्छा पुराने स्कूल! बहुत बदल गया होगा ना।

संजीव: हां हम जैसे पढ़ते थे। उस से बहुत अलग पढ़ाने लगते हैं।

राहुल:हां वह तो समय समय की बात है।

संजीव: हम तो हमारे स्कूल में कितनी मौज मस्ती करते थे।

राहुल:हां मुझे याद है।

संजीव: मुझे घर‌‌ जाने में देरी हो रही है कल स्कूल के बारे में बात करते हैं।

राहुल: ठीक है

Similar questions