विद्यालय के पुराने दिनों को याद करते हुए दो मित्र के बीच हुई बातचीत को संवाद रूप में लिखिए।
Answers
विद्यालय के पुराने दिनों को याद करते हुए राहुल और रोहन के बीच संवाद।
राहुल - कैसे हो मित्र
रोहन - ठीक ही हूं मित्र
राहुल- पढ़ाई कैसी चल रही है
रोहन अच्छी चल रही है
राहुल- कितने बजे आते थे विद्यालय के पुराने दिनों में
रोहन - हां मुझे भी बहुत मजे आते थे
राहुल- वह मित्रों के साथ फुटबॉल खेलना
रोहन - हां और खो-खो भी खेलते थे कबड्डी में तो बहुत ही मजा आता था ।
राहुल- पकड़म पकड़ाई में तो हम एक दूसरे को गिरा ही देते थे।
रोहन- कभी-कभी तो पैर में चोट भी लग जाती थी और टीचर बहुत डांटती थी
राहुल- मित्रों के साथ लंच करने में भी बहुत मजा आता था एक दूसरे का लंच छीन कर खाते थे
रोहन- काश ऐसे दिन दोबारा आ जाए स्कूल की और उन मित्रों की बहुत याद आती है ।
राहुल हां मुझे भी बहुत याद आती है
रोहन -चलो ठीक है बाए मेरी माता मुझे बुला रही है।
राहुल - चलो ठीक है बाए
Thank you ape ko answer pasand aaya hoga