Hindi, asked by jatt714, 5 months ago

विद्यालय की प्रधानाचार्या को अपना सैक्श बदलवाने के लिए प्रार्थना पत्र लियि हुए ।
please​

Answers

Answered by Sasmit257
1

Explanation:

. { | \frac{ \frac{?}{?} }{?} | }^{2}

घर सुघर गोबर-लिपे आँगन सँवारे।

सरल, सीधे और सच्चे लोग सारे,

यह पुराना मस्त हुआ और पिलखन,

यह हमारा गाँव, प्यारा गाँव है।

झूमते हैं बाग, उपवन खेत प्यारे,

सभी चाचा और ताऊ हैं हमारे।

गाँव की चौपल का यह नीम बूढा,

पिता की भी याद से पहले खड़ा है।

सघन छाया में बिछी हैं खाट कितनी,

इन जड़ों पर बैठकर मैंने पढ़ा है।

ये गली-गलियार सँकरे और टेढ़े,

जहाँ चर्चे आपसी झगड़े-बखेड़े।

खिलखिलाहट हास्य से भरपूर पनघट,

यह उफनती जिंदगी पागल अखाड़े

उधर वृक्षों से घिरा पोखर सुहाना,

भर दुपहरी नित जहाँ डुबकी लगाना।

आज भी अच्छी तरह हैं याद वे दिनl

Answered by GraceS
0

\tt\huge\purple{hello!!!}

HERE IS UR ANSWER

_____________________________

सेवा में,

प्रधानाचायर्च महोदय,

अपने विद्यालय का नाम लिखे

पता।

विषय — कक्षा वर्ग बदलने के लिए प्रार्थना—पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में पॉंचवी कक्षा 'अ' का छात्र हूॅंं मेरे साथ के सभी विद्यार्थी वर्ग 'स्' में पढ़ते है। यदि मैं किसी कारणवश किसी दिन स्कूल नहीं आ पाता तो मुझे गृहकार्य का पता नहीं चलता है।इससे मेरी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है। यदि आप मुझे 'अ' वर्ग से 'स' वर्ग में पढ़ने की अनुमति दे दें तो मैं अपने सहपाठियो प्राप्त कर सकूॅंगा। आशा हे कि आप मेरी प्रार्थना पर अवश्य विचार करेंगे।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम

कक्षा

दिनांक

Similar questions