Hindi, asked by dhanushvinoth8090, 1 year ago

विद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से विद्यार्थियों को मोबाईल फ़ोन नहीं लाने के संबंध में एक सूचना लेखन तैयार करें l

Answers

Answered by bhatiamona
91

Answer:

                             डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला

                                                सूचना        

आप सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है की विद्यालय में कोई भी मोबाइल  फ़ोन लेकर नहीं आएगा |  विद्यालय में विद्यार्थियों का मोबाइल फोन लाना उचित नहीं है | यदि किसी भी विद्यार्थी के पास विद्यालय में फोन पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे  विद्यालय से निकाल दिया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा |

प्रधानाचार्य जी ( सुमित शर्मा )

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला

दिनांक-3-09-2019  

Answered by nandanasnair2005
12

Answer:

एस . एम . पब्लिक स्कूल , दिल्ली

सूचना

सभी विद्यार्थियों को यहां सूचित किया जाता है कि विद्यालय में कोई भी लेकर नहीं आना है। विद्यालय में मोबाइल फोन लेना एक उचित कार्य नहीं । इस बार में कोई भी दंड नहीं करता पर एक भी यही कार्यों किया तो आपको कड़ी सज़ाओं का सामना करना पड़ेगा । अगर किसी छात्र को स्कूल से मोबाइल फोन पकड़ा जाता है तो वहां फोन लिया जाता है और उसे प्रिंसिपल के कार्यालय में रखा जाता है और उसके माता पिता वह लाने के लिए स्कूल में आना हैं। अगर कोई भी ऐसा ही दोहराता है तब उन्हें स्कूल से T.C दिया जाएगा।

प्रधानाचर्य

एस . एम . पब्लिक स्कूल

दिल्ली

हस्ताक्षर

दिनांक : 23 जनवरी 2020

Similar questions