Hindi, asked by legend3088, 3 months ago

विद्यालय के प्रधानाचार्य को विद्यालय देर से पहुंचने के कारण बताते हुए क्षमा याचना पत्र लिखिए​

Answers

Answered by geetalaguri21
1

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

नवोदय विद्यालय,

चाईबासा।

विषय : क्षमा याचना हेतू पत्र।

महोदय,

महाशय निवेदन यह है कि मैं कक्षा छः का विद्यार्थी हूं। मेरा नाम अतुल हैं। मेरे पिताजी का तबीयत ठीक ना होने के कारण मुझे उनका देखभाल के लिए रूकना पड़ा। इस कारण से मुझे स्कूल आने में विलंब हो गई। आपसे निवेदन है कि क्षमा याचना प्रदान करे। मैं सदा आपकी आभारी रहूंगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी

अतुल दास

कक्षा छः ब

रोल नं -12

Similar questions