विद्यालय के प्रवेशोत्सव पर दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए
Answers
विद्यालय के प्रवेशोत्सव पर दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए |
Answer:
मित्र1:आज दिन कैसा रहा तुम्हारा स्कूल में
मित्र2: बहुत अच्छा रहा तुम बताओ?
मित्र1: सुबह हम लेट हो गए थे साथ स्कूल जा नहीं पाए|
मित्र2: कल साथ स्कूल जाएंगे |
मित्र1: मुझे नए स्कूल की एक बात बहुत अच्छी लगी विद्यालय का प्रवेशोत्सव बहुत अच्छा है |
मित्र2: सही कह रहे हो , मुझे भी बहुत अच्छा लगा |
मित्र1: प्रवेश करते ही सामने अच्छी-अच्छी बाते लिखी है, जिसे पढ़ कर मन खुश हो जाता है |
मित्र2: गेट पर दो अंकल भी हमेशा रहते है, सब की तलाशी लेते है कोई गलत सामान तो स्कूल लेकर नहीं आ रहा है |
मित्र1: यह सबसे अच्छा है , इससे कोई स्कूल में कोई गलत सामान नहीं लेकर आएगा और गलत काम भी नहीं होगा |
मित्र2: नया स्कूल बहुत अच्छा है |
Explanation:
ok dear is point me se aap apna nibandh likhsakte hoooo..