Hindi, asked by vermavansh2007, 1 day ago

विद्यालय का पुस्तकालय का कार्ड खो जाने की सूचना देते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखे ।​

Answers

Answered by bhatiamona
2

विद्यालय का पुस्तकालय का कार्ड खो जाने की सूचना देते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखे ।

दिनाँक : 12/11/2022

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य,

राजकीय विद्यालय,

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

आदरणीय प्रधानाचार्य सर,

मेरा नाम अतुल उपाध्याय है। मै कक्षा 9 विभाग 'स' का छात्र हूँ। आपको मैं यह सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे पुस्तकालय का कार्ड खो गया है। इस कारण में पुस्तकालय मैं प्रवेश कर नहीं पा रहा हूँ। श्रीमान प्रधानाचार्य सर, मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मुझे पुस्तकालय का नवीन कार्ड जारी करने की कृपा करें। मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद,

प्रार्थी,

अतुल उपाध्याय,

कक्षा - 9, स

अनुक्रमांक - 05

राजकीय विद्यालय,

लखनऊ

#SPJ2

Learn more :

https://brainly.in/question/10618165

अपने क्षेत्र के बिजली संकट से उत्पन्न कठिनाइयों का वर्णन करते हुए अमर उजाला के संपादक को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/15460686

अपने छोटे भाई को व्यायाम का महत्व बताते तथा व्यायाम करने के लिए पत्र लिखे​।

Similar questions