Hindi, asked by sudhajain, 11 months ago

विद्यालय के पुस्तकालय में हिंदी भाषा के नए शब्दकोश, उपन्यास व पत्रिकाएँ मँगवाने का निवेदन करते हुए प्रधानाचार्य
को पत्र लिखिए।
pls answer it fast ​

Answers

Answered by sagar31kaneria
12

रमेश भाटिया

 नई कॉलोनी,

 जबलपुर

सेवा में,

प्रधानाचार्य

नवीन निकेतन

जबलपुर

 

6 अप्रैल 2015

 

आदरणीय महोदय,

विषय: विद्यालय के पुस्तकालय में हिंदी पत्र-पत्रिकायें व

उच्चकोटि का साहित्य उपलब्ध करवाने के लिए प्रार्थना।

             पुस्तकें हमारी

मित्र होती हैं। वे कहानियों के जरिये जीवन के मूल्यों की शिक्षा देती हैं।

उच्चकोटि का साहित्य पढ़कर विद्यार्थी अच्छी बातें सीख सकते हैं जो उनके लिए जीवन

में बहुत उपयोगी हो सकती हैं।

            हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार की

पुस्तकें हैं लेकिन हिंदी पत्र-पत्रिकाओं का अभाव है। आजकल हिंदी में अनेक पत्र-पत्रिकायें

मिलने लगी हैं। उनको पढ़कर विद्यार्थियों को आधुनिक जगत के बारे में सब प्रकार का

ज्ञान प्राप्त हो सकता है। ये पत्रिकायें विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी हैं।

मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप कृपया पुस्तकालय में हिंदी की पत्र-पत्रिकायें और उच्चकोटि का साहित्य उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करें।

                सब विद्यार्थी इसके लिए आपका आभार मानेंगे। 

 

आपका आज्ञाकारी

विद्यार्थी

रमेश भाटिया

Hope it's helpful!!!

Answered by MoonKnight1234
0

Explanation:

Answer

सेवामें,

प्रधानाचार्य,

मॉडर्न पब्लिक स्कूल

करोल बाग, नई दिल्ली

विषय: ‘पुस्तकालय में हिंदी की पत्र पत्रिका व उच्च कोटि का साहित्य मंगवाने वावत्’

महोदय,

सविनय निवेदन है कि हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में हिंदी पत्रिकाओं का अभाव है| अंग्रेजी की तो बहुत सी पत्रिकाएं आती है जबकि हिंदी की बहुत कम पत्रिका आती है।

पुस्तकालय में इस विषय में पूछने पर उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया है| हम सभी छात्र अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी पत्रिकाओं को भी पढ़ना चाहते हैं|

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि पुस्तकालय में हिन्दी पत्रिकाओं व उच्चकोटि का साहित्य उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था करने की कृपा करें| आशा है कि आप हमारी प्रार्थना पर शीघ्र ध्यान देंगे।

दिनाँक...............

धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य

अमन

कक्षा- दस ‘ब’

Similar questions