Hindi, asked by Aashna121, 1 year ago

विद्यालय की परधानाचार्य(principal)को विद्यालय मे कम्पयूटर शिक्षा सुविधा उपल्बध कराने के लिए पत्र लिखे। ....
plz answer it fast!!!

Answers

Answered by aniket00715
9

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

विद्यालय का नाम

विषय -विद्यालय में कॉपूटर शिक्षा की

व्यवस्था कराने हेतु ।

महोदय,

मैं सविनय निवेदन पूर्वक कहता हूं कि हमारे स्कूल

में बच्चे कंप्यूटर की पूर्णता शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा

रहे हैं जिसके चलते हमें कठिनाइयों का सामना

करना पड़ रहा है जब हम परीक्षा में बैठते हैं तो हमें

कठिन प्रश्न का सामना करना पड़ता है इन

समस्याओं को नजर में रखते हुए मैं आपसे आगरा

करता हूँ की जितना जल्द हो सके आप हमारे कक्षा

के लिए कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था चालू करें।

अत: श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारी इस बात

को स्वीकार करें।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

आपका नाम


Aashna121: hi
aniket00715: hiii
Answered by harsh1717
2
की व्यवस्था कराने हेतु

महाशय,
मैं सविनय निवेदनपूर्वक कहता हूं कि हमारे स्कूल में बच्चे कंप्यूटर की पूर्णता शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं जिसके चलते हमें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जब हम परीक्षा में बैठते हैं तो हमें कठिन प्रश्न का सामना करना पड़ता है इन समस्याओं को नजर में रखते हुए मैं आपसे आगरा करता हूं की जितना जल्द हो सके आप हमारे कक्षा के लिए कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था चालू कराएं।
अत: श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारी इस बात को स्वीकार करें।
आपका आज्ञाकारी शिष्य


Aashna121: hi
aniket00715: hiii
Aashna121: copy kara h na dono ne
aniket00715: harsh has done
harsh1717: nhi
Aashna121: kis ne copy kara h
aniket00715: I have given the answer first
Similar questions