Hindi, asked by tiggasuman69, 19 days ago

विद्यालय की साफ सफाई करवाने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by queensiyabhatt
8

Answer:

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

सह शिक्षा उच्च माध्यमिक का रजापुर खुर्द

नई दिल्ली

दिनांक 22 मार्च 2022

विषय विद्यालय की सफाई कराने हेतु पत्र

महोदय

सविनय निवेदन यह है कि आपके विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा हूं मैं आपका ध्यान विद्यालय में व्यापक गंदगी की तरह दिलाते हुए उसकी सफाई के विषय में कुछ सुझाव देना चाहती हूं की आशा करती हूं आप मेरे सुझाव हो सकारात्मक पूर्ण काम करेंगे हमारे विद्यालय की सफाई कर्मी के द्वारा लापरवाही पूर्ण तरीके से कार्य करते हैं जिसके कारण विद्यालय में हर कमरे में कूड़ा कचरा पड़ा रहता है हमारे विद्यालय के मैदान में कचरे का ढेर लगा है इसी कारण थोड़े से ही हवा चलने के कारण मैदान में कचरा बिखर जाता है अतः मेरा सुझाव है कि आप कोई अन्य कर्मचारी या ईमानदारी और निष्ठा से काम करने हेतु कहे एवं कमरे व मैदान में सारा कूड़ा कचरा है उसे दूसरी और भेजा जाए और यदि इस काम के लिए छात्रों की आवश्यकता हो तो उनका सहयोग ले यदि आप मेरी इन सुझावों को अन्यथा ना लेते हुए उनको करें बंद करेंगे तो हमारे विद्यालय में निश्चित साफ-सफाई दिखाई देगी और हमारा विद्यालय पूर्ण रूप से साफ सुथरा हो जाएगा

धन्यवाद

name siya Bhatt

class 10 d

rollno 30

Answered by shishir303
43

विद्यालय की साफ सफाई करवाने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए ​।

                                                                                         दिनाँक : 5 मई 2022

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

सर्वोदय विद्यालय,

पटपड़गंज, दिल्ली

                       विषय : विद्यालय में सफाई हेतु प्रार्थनापत्र

आदरणीय सर,

निवेदन इस प्रकार है कि हमारे विद्यालय में सफाई का उचित प्रबंध नही हो रहा है। विद्यालय में चारों तरफ गंदगी दिखायी देती है। सफाई कर्मचारी अपना कार्य ठीक तरह से नही कर रहे। गंदगी के कारण विद्यालय आने वालों हम छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। इसलिये हम सभी छात्रों का आपसे अनुरोध है कि विद्यालय में सफाई का उचित प्रबंध करवायें और ताकि हमारा विद्यालय भी साफ-सुथरा स्वच्छ दिखे।

धन्यावाद,

आपके आज्ञाकारी शिष्य,

कक्षा -10 ब के समस्त विद्यार्थी

सर्वोदय विद्यालय, दिल्ली

Similar questions