Hindi, asked by vashu5990, 11 months ago

विद्यालय के स्थापना दिवस पर दो मित्रों के बीच में संवाद​

Answers

Answered by amitkumarg212
1

विद्यालय की स्थापना हमारे सर कराते हैं और यहां बहुत से भी शामिल होते हैं पूजा होती हैं पूजा के बाद यह स्कूल का पहला शुरुआत होता है इसमें बहुत से विद्यार्थी आते हैं

Answered by jayathakur3939
2

विद्यालय के स्थापना दिवस पर दो मित्रों के बीच में संवाद​

आदि:   मैं आज  बहुत खुश हूँ ।

राधा:    हाँ! मैं भी आज बहुत खुश हूँ, आज हमारे स्कूल का स्थापना दिवस है।

आदि:    यह विद्यालय भारत का सबसे बड़ा विद्यालय है। इसकी इमारत बहुत सुंदर है।  

राधा:    इस विद्यालय मैं एक बहुत बड़ा पुस्तकालय भी है।

आदि:    इस विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिका बहुत अच्छे है।

राधा:    चलो आओ हम भी एस दिवस मैं भाग लेते हैं।

आदि:    हाँ-हाँ चलो ।

Similar questions