Hindi, asked by ammu57823, 2 months ago

विद्यालय के सचिव की ओर से ‘समय- प्रबंधन’ विषय पर आयोजित होने वाली कार्यशाला के लिए 40 -50
शब्दों में एक सूचना तैयार कीजिए I please answer fast​

Answers

Answered by bhatiamona
14

विद्यालय के सचिव की ओर से ‘समय- प्रबंधन’ विषय पर आयोजित होने वाली कार्यशाला के लिए शब्दों में एक सूचना :

आप सभी अध्यापकों को सूचित किया जाता है कि विद्यालय के ‘समय- प्रबंधन’ विषय में 27 जनवरी 2021 को कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है | आप सभी शिक्षकों से निवेदन है कि आप सब कार्यशाला सुबह 9 बज़े उपस्थितीत हो जाए | विद्यालय में गर्मियों का समय बदलने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है |

धन्यवाद  

विद्यालय सचिव|

अमन शर्मा |

D.A.V पब्लिक स्कूल दिल्ली |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/13095043

आप अपने विद्यालय में साहित्य - क्लब 'शब्द-शिल्पी' के सचिव है। शनिवार को आगामी साहित्यिक गतिविधियों पर चर्चा हेतु बैठक बुलाई गई है, जिसकी सूचना 40-50 शब्दों में तैयार कीजिए।

Similar questions