विद्यालय का शुल्क माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को एक पत्र लिखिए ।
Answers
Answer:
शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
Explanation:
शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय / प्रधानाचार्या महोदया,
आनंद पब्लिक स्कूल,
क ख ग,
दिल्ली
विषय- शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय / महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैं स्कूल में कक्षा तीन ‘अ’ का छात्र/छात्रा हूँ। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है। मैं अपने वर्ग का/की होशियार और मेहनती छात्र/छात्रा हूँ। मेरे पिताजी की आर्थिक स्थिति संतोषजनक नहीं है। कृपया आप मेरा/मेरी मासिक शुल्क माफ करने की कृपा प्रदान करें। मैं आपका सदा आभारी रहूँगा/रहूँगी।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा
क ख ग
वर्ग- तीन ‘अ’
सेवा में,
जनता हाई स्कूल, नटवार,
रोहतास।
विषय : शुल्क माफ करने के संबंध में ।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं वर्ग आठ का छात्रा हूँ। मेरे माता-पिता अत्यन्त गरीब हैं। घर का खर्च भी ठीक ढंग से चला नहीं पाते हैं, क्योंकि उनको आमदनी का साधन मजदूरी है। लेकिन, मेरी हार्दिक इच्छा है कि अपनी पढ़ाई पूरी करूँ और विशेष योग्यता हासिल कर अपनी गरीबी को दूर कर सकूँ । अतः आपसे निवेदन है कि मेरी गरीबी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय का पूर्ण शुल्क माफ करने की कृपा करें ताकि मैं अपनी पढ़ाई पूरी कर सकूँ ।
ㅤ
आपका आज्ञाकारी छात्र
रिहाना शाह
वर्ग - . . . . . .
क्रमांक - . . . . .
दिनांक : 22/08/2021