विद्यालय की विज्ञान प्रयोगशाला को अत्याधुनिक बनाने की आवश्यकता समझाते हुए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए
Answers
Answer:
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
राजकिय कन्या विधालय,
विकास नागर शिमला.
विषय: विज्ञान प्रयोगशाला का अत्याधुनिक बनाने की आवश्यकता
महोदय जी,
सविनय निवेदन है कि मै दशम कक्षा की छात्र हू। मेरी विज्ञान के विषय में बहुत रूचि है। मैं विद्यालय की प्रयोगशाला में कुशल प्रशिक्षण पाना चाहती हूँ । परंतु हमारी प्रयोगशाला में हमें न तो अधिक समय रहने दिया जाता है और न ही पर्याप्त उपकरण और साधन हैं जिनके आधार पर हम कुछ प्रयोग कर सके और कौशल प्रशिक्षण का गया ले सके ।
विज्ञान एक ऐसा विषय जो बिना प्रयोग के समझ नहीं आता। आप से प्राथ्रना है कि हमारी प्रयोगशाला को अत्याधुनिक बनाए। प्रयोग करने के लिए उपकरण रखे जाए। छात्र—छात्राओं को उचित प्रशिक्षण् प्रदान करने की व्यवस्था करें। आपकी महान कृपा होगी।
धन्यवाद सहित|
आपकी आग्ताकरिणी शिष्य
वनिता
कक्षा दशम 'ए'
Explanation:
श्रीमान जी
सविनय निवेदन है कि मै दशम कक्षा की छात्र हूॅं। मेरी विाान में बहुत रूचि है। मैं विद्यालय की प्रयोगशाला में कुशल प्रशिक्षण पाना चाहता हूॅं। परंतु प्रयोगशाला में हमें न तो अधिक समय रहने दिया जाता है और न ही पर्याप्त उपकरण और साधन हैं जिनके आधार पर मैं कुछ प्रयोग कर सकूॅं और विाान विषय में निपुणता पा सकूॅं।
आपसे प्राथ्रना है कि हमारी प्रयोगशाला को अत्याधुनिक बनाएॅं और उत्सुक छात्र—छात्राओं को उचित प्रशिक्षण् प्रदान करने की व्यवस्था करें। आपकी अती कृपा होगी।
धन्यवाद सहित!
भवदीय
आपका नाम
कक्षा-आपकी कक्षा
दिनाँक________