Hindi, asked by rajeshkumar801305, 10 months ago

विद्यालय के वार्षिक पत्रिका के संपादक की ओर से सभी vidhyarthiyo Ke liye ek notice tyiar kijiye jisme unki likhi rachnaye amantrit ki gayi ho​

Answers

Answered by PravinRatta
7

विद्यालय के वार्षिक पत्रिका के संपादक की ओर से सभी विद्यार्थियों को उनके रचनाओं की आमंत्रित करने हेतु सूचना ऐसे लिखें

जी डी पब्लिक स्कूल

15 जनवरी, 2020

सूचना

वार्षिक पत्रिका हेतु रचनाएं

आप सभी को यह सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय में हर वर्ष एक पत्रिका का प्रकाशन होता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन होगा। इस पत्रिका में कई तरह के रचनाओं को प्रकाशित किया जाएगा। विद्यालय के शिक्षक तरह सभी छात्र छात्राएं अपने रचनाओं को इस में प्रकाशित करा सकते हैं।

छात्र रचनाओं में कोई कहानी, कविता, चुटकुला, किसी विषय पर लेख जैसे अन्य रचनाओं का प्रकाशन करवा सकते हैं। उनके रचना के साथ उनका नाम तरह वर्ग भी लिखा जाएगा।

अतः सभी छात्रों से अनुरोध है कि बीस जनवरी तक सभी छात्र अपनी रचनाएं मेरे पास आकर दे दें ताकि उनके से अच्छी रचनाओं का चुनाव कर के वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन यथा शीघ्र ही सकें।

विमल कुमार श्रीवास्तव,

संपादक,

वार्षिक पत्रिका,

जी डी पब्लिक स्कूल

Similar questions